इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
बीजेपी ( भारतीय जनता पार्टी) के मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर ने केजीएमयू और बलरामपुर अस्पताल में कोविड के इलाज की अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। सांसद ने मांग की है कि यदि किसी अस्पताल के बाहर मरीज की मृत्यु इलाज ना मिलने के कारण होती है और वहां पर बैठ 6 घंटे से अधिक खाली रहता है तो जिम्मेदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उनके अनुसार इन दोनों कोविड अस्पतालों में इस समय काफी बेड खाली हैं। इन पर ऑक्सीजन की व्यवस्था भी है। इसके बावजूद अस्पतालों की मनमानी और अव्यवस्था की वजह से लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। भाजपा सांसद ने अपने पत्र में विशेष रुप से केजीएमयू और बलरामपुर अस्पताल का जिक्र किया है। उन्होंने केजीएमयू के रेस्पेरेट्री मेडिसिन और पलमोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन का जिक्र करते हुए कहा है कि यहां पर ऑक्सीजन युक्त काफी बेड है। इन बेड पर इस समय न तो कोविड और ना ही नॉन कोविंद मरीजों का इलाज हो रहा है। सांसद ने केजीएमयू कुलपति के अवकाश पर भी सवाल खड़े किए हैं। उनके अनुसार कुलपति 5 अप्रैल को कोविड पॉजिटिव हुए थे। इस वजह से वह 17 तक अवकाश पर रहे। इसके बाद जब वे ठीक हुए तो वे 8 मई तक के लिए अवकाश पर चले गए।
No comments
Post a Comment