देश

national

19 से 25 अप्रैल तक 5 दिन व्रत और पर्व - आचार्य डा0 प्रदीप द्विवेदी

Monday, April 19, 2021

/ by Dr Pradeep Dwivedi

आचार्य डा0 प्रदीप द्विवेदी (वरिष्ठ सम्पादक-इंडेविन टाइम्स)

इंडेविन न्यूज नेटवर्क

19 से 25 अप्रैल तक व्रत और पर्व के 5 दिन रहेंगे। इस सप्ताह मंगलवार को दुर्गाष्टमी व्रत रहेगा। इसके अगले दिन यानी बुधवार को नवरात्र का आखिरी दिन है। इस दिन रामनवमी पर्व मनाया जाएगा। फिर शुक्रवार को कामदा एकादशी और उसके अगले दिन प्रदोष व्रत रहेगा। इसी दिन मदन द्वादशी भी मनाई जाएगी। जो कि कामदेव को समर्पित है। सप्ताह के आखिरी दिन त्रयोदशी तिथि पर महावीर जयंती पर्व मनाया जाएगा। ज्योतिषीय नजरिये से भी ये सप्ताह खास रहेगा। इस हफ्ते हर दिन कोई न कोई शुभ मुहूर्त रहेगा। इनमें महालक्ष्मी, मंगल पुष्य, त्रिपुष्कर योग बनने के साथ ही एक वाहन खरीदी का मुहूर्त रहेगा। वहीं प्रॉपर्टी की खरीदी-बिक्री और निवेश के लिए 2 दिन शुभ मुहूर्त रहेंगे।

19 से 25 अप्रैल तक का पंचांग
तारीख और वारतिथियांव्रत-त्योहार
19 अप्रैल, सोमवारचैत्र शुक्लपक्ष, सप्तमी
20 अप्रैल, मंगलवारचैत्र शुक्लपक्ष, अष्टमीदुर्गाष्टमी
21 अप्रैल, बुधवारचैत्र शुक्लपक्ष, नवमीरामनवमी
22 अप्रैल, गुरुवारचैत्र शुक्लपक्ष, दशमी
23 अप्रैल, शुक्रवारचैत्र शुक्लपक्ष, एकादशीकामदा एकादशी
24 अप्रैल, शनिवारचैत्र शुक्लपक्ष, द्वादशीप्रदोष व्रत, मदन द्वादशी
25 अप्रैल, रविवारचैत्र शुक्लपक्ष, त्रयोदशीमहावीर जयंती

ज्योतिषीय नजरिये से ये सप्ताह

19 अप्रैल, सोमवार - महालक्ष्मी योग, हर तरह की खरीदारी शुभ 20 अप्रैल, मंगलवार - मंगल पुष्य योग, खरीदारी और नए कामों के लिए शुभ 21 अप्रैल, बुधवार - रवियोग, रामनवमी 22 अप्रैल, गुरुवार - प्रॉपर्टी में निवेश और खरीदी-बिक्री का शुभ मुहूर्त 23 अप्रैल, शुक्रवार - प्रॉपर्टी में निवेश और खरीदी-बिक्री का शुभ मुहूर्त 24 अप्रैल, शनिवार - त्रिपुष्कर योग (किए गए शुभ काम का तीन गुना फल) 25 अप्रैल, रविवार - वाहन खरीदारी का शुभ मुहूर्त

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group