शोएब ने यह भी खुलासा किया है कि हत्याकांड की साजिश में कैबिनेट मिनिस्टर नंद गोपाल नंदी पर हमले का आरोपी दिलीप मिश्रा और प्रयागराज का ही शातिर अपराधी अख्तर कटरा भी शामिल था। शोएब पर हत्या के चार केस दर्ज हैं। डॉक्टर बंसल की हत्या के अलावा वह प्रतापगढ़ और अमेठी में भी आपराधिक वारदातें कर चुका है। शूटर के पास से दो जाली पैन और वोटर आईडी कार्ड, मोबाइल व 1900 नकदी बरामद हुई है।
डॉक्टर बंसल चैंबर में देख रहे थे मरीज, तभी हुई थी हत्या
13 मार्च 2017 को डॉक्टर एके बंसल अपने जीवन ज्योति अस्पताल में मरीजों को देख रहे थे। तभी प्रतापगढ़ जिले के आजाद नगर निवासी शोएब ने अपने साथी मकसूद और यासिर के साथ मिलकर बंसल पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थी। इस प्रकरण में हत्यारोपी मकसूद अपने साथी यासिर की ही हत्या में जेल जा चुका है।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
मुखबिरी में पता चला कि वो लखनऊ के चिनहट इलाके में छुपा हुआ है, जिसके बाद STF ने आरोपी शोएब को धर दबोचा STF ने जब कड़ाई से पूछताछ की तब पता चला कि शोएब, यासिर और मकसूद ने मिलकर आलोक सिन्हा के कहने पर एक बंसल की हत्या की थी।
No comments
Post a Comment