देश

national

UP बोर्ड एग्जाम के टाइम टेबल में संशोधन

Thursday, April 8, 2021

/ by Dr Pradeep Dwivedi

इंडेविन न्यूज नेटवर्क

लखनऊ।

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के एलान के बाद यूपी बोर्ड परीक्षाओं की संशोधित समय सारणी जारी की गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से जारी की गई समय सारणी में 8 मई से अब हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू होंगी। हाईस्कूल की 25 मई को और 28 मई को इंटरमीडिएट की परीक्षाएं समाप्त होंगी। पंचायत चुनाव के चलते 24 अप्रैल की जगह 8 मई से बोर्ड परीक्षा कराने का फैसला लिया गया है।

56 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद सबसे बड़ा परीक्षा बोर्ड है। बोर्ड परीक्षा 2021 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 56,03,813 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा में हाइस्कूल में 29,94,312 और इंटरमीडिएट में 26,09,501 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा में 31,47,793 छात्र और 24,56,020 छात्राएं पंजीकृत हैं। हाईस्कूल परीक्षा में 16,74,022 छात्र एवं 3,20,290 छात्राएं पंजीकृत हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा में 14,73,771 छात्र एवं 11,35,730 छात्राएं कुल मिलाकर 26,09,501 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

15, 19, 26 और 29 अप्रैल की वजह से हुआ बदलाव

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 चार चरणों में होने वाले हैं। इन चार चरणों की तारीखें हैं। 15, 19, 26 और 29 अप्रैल है। वहीं इस चुनाव के लिए मतगणना 2 मई 2021 को होनी निश्चित है। इस चुनाव के कारण यूपी बोर्ड परीक्षा स्थगित की गई है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group