देश

national

कोबिड के प्रति लापरवाही ने न बरतें

हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

जिले में बुधवार को सभी सीएचसी, पीएचसी केन्द्रों पर कोविड से वचाव के लिए टीकाकरण किया गया | जनपद के मुख्य  चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दुबे  की देखरेख में टीकाकरण किया गया |

जिले में एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, ऐसे में उससे बचने के लिए सभी को जरूरी प्रोटोकाल का पालन करना जरूरी है | इसको लेकर बरती गयी किसी भी तरह की लापरवाही खुद के साथ घर-परिवार के लिए भी भारी पड़ सकती है | इन्हीं लापरवाही का नतीजा है कि एक बार फिर कोरोना पाँव पसार रहा है | उन्होनें बताया कि जब भी घर से बाहर निकलें मास्क से नाक और मुंह को ढककर रखें, एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रखें और हाथों की स्वच्छता का भी ख्याल रखें |

सीएमओ ने कहा कि कोरोना के मामले देश में जिस तेजी से बढ़ रहे हैं वह चिंतनीय है, अगर हम इसी तरह लापरवाह बने रहे तो हालात बहुत ही असामान्य हो जायेंगे। इसलिए  बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेसिंग के साथ टीकाकरण कराना भी बेहद जरूरी हैं | इसलिए 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण अभियान में शामिल किया गया है। ऐसे सभी लोग कोबिड पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर पहले से ऑनलाइन पंजीकरण कराकर या टीकाकरण केंद्र पर जाकर तत्काल पंजीकरण कराकर कोरोना का टीका  लगवा सकते हैं।

उन्होने कहा कि लोगों को अगर कोरोना को हराना है तो सार्वजनिक वाहनों का उपयोग कम करें, सार्वजनिक सभाओं या आयोजनों में जाने से बचे, शॉपिंग मॉल्स सिनेमा हाल में जाने से परहेज करें, अस्पताल में जाएं तो सतर्क रहें, मास्क, शारीरिक दूरी व सेनीटाइजर का उपयोग करें, रेस्टोरेंट में खाने से परहेज करें, अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता का ख्याल रखें, अगर पात्र हैं तो कोरोना वैक्सीनेशन अवश्य कराएं, बेवजह बाहर न  जाएं, बुजुर्गों का ख्याल रखें, बाहर से सब्जी लाने पर अच्छी तरह धोकर ही पकाएं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group