हरिकेश यादव संवाददाता इंडेविन टाइम्स
गौरीगंज/अमेठी।
०स्थानांतरित शिक्षकों को 2 माह से नहीं मिला वेतन
०वेतन ना मिलने से भुखमरी के कगार पर पहुंचे शिक्षक
अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के फलस्वरूप विभिन्न जिलों से अमेठी में आए हुए शिक्षकों को पिछले 2 माह से वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है। जिससे शिक्षकों में काफी आक्रोश है ।वेतन न मिलने से अधिकांश शिक्षक भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं।वित्त लेखाधिकारी अमेठी को ज्ञापन सौंपते शिक्ष
शिक्षकों की वेतन संबंधी समस्या को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ अमेठी के सदस्यों ने वित्त लेखा अधिकारी अमेठी को ज्ञापन सौंपा ।ध्यातव्य है कि पिछले 2 महीनों से अर्थात फरवरी और मार्च का वेतन शिक्षकों को नहीं मिला है। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण से 120 शिक्षक अमेठी जिले में आए ।उनमें से अधिकांश शिक्षकों का अंतिम वेतन प्रमाण पत्र शिक्षा विभाग को मेल अथवा रजिस्टर्ड डाक से मिल गया है ।विभाग की लापरवाही के चलते शिक्षकों का वेतन नहीं मिल रहा है, जिससे शिक्षक काफी आक्रोशित हैं। वेतन ना मिलने से अधिकांश शिक्षक भुखमरी की कगार पर पहुंच गए ।उनके बच्चों की पढ़ाई, घर का खर्च व आर्थिक स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है ।शिक्षकों को 1 माह जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय अमेठी से सम्बद्ध रहे।उसके 1 महीने बाद जिले के विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण कर शिक्षण कार्य को बखूबी अंजाम दिया है। फिर भी विभाग का लाचार रवैया संदेह के घेरे में है ।शिक्षकों का कहना है कि यदि चुनाव ड्यूटी से पूर्व उन्हें वेतन निर्गत नहीं किया जाता तो आंदोलन की राह पर अग्रसर होंगे।इस अवसर पर वैष्णवी नंदन शुक्ला, अरुण सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।