देश

national

कर्मचारियों ने 1 अप्रैल को मनाया काला दिवस

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

प्रतापगढ़।

फोटो-काली पट्टी बांधकर एन पी एस का विरोध करते अटेवा कर्मचारी
1 अप्रैल 2021 को अटेवा पेंशन बचाओ मंच उ.प्र. के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जनपद प्रतापगढ़ के विभिन्न कार्यालयों, विभागों मे मनाया गया काला दिवस ।आज के ही दिन  1/4/2005 को  तत्कालीन सरकार ने उत्तर प्रदेश में कर्मचारियों की बुढापे का सहारा पुरानी पेंशन समाप्त करते हुए न्यू पेंशन स्कीम (NPS) लागू की थी।

जनपद के शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग, पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मी विभाग सहित अनेक विभाग के कर्मचारी बाहों मे काली पट्टी बांध कर कार्यस्थल पर कार्य करते रहे। बेसिक शिक्षक अपने घरों पर अपने परिवार के साथ काली पट्टी बांध कर विरोध जताया।

जिला संयोजक सी.पी.राव के नेतृत्व मे विभिन्न ब्लाकों से प्राप्त सूचना के आधार पर हजारों कर्मचारियों ने बांहों में काली पट्टी बांध कर NPS का विरोध किए।

संरक्षक डा.विनोद त्रिपाठी, सहसंंयोजक कृपा शंकर पाण्डेय, प्रदीप सरोज,अयोध्या प्रसाद यादव,महामंत्री उमेश मिश्र,कोषाध्यक्ष सुरजीत कुमार,सहसंयोजिका पार्वती विश्वकर्मा, मंत्री संजय यादव,वरूण सिंह,इमाम अली,संगठन मंत्री डा.सुंदरम् श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री सुरेन्द्र विमल,विजय शंकर गुप्ता, राजेश मौर्य,तथा रश्मि गुप्ता दीप्ती मिश्र,प्रतिमा रावतप्रियंका जायसवाल सहित अनेक महिलाओं ने , तथा विभिन्न ब्लाकों से

गौरा संयोजक अरविंद कुमार विंद,बाबागंज संयोजक संजय कुमार, लालगंज संयोजक अजय त्रिपाठी, लक्ष्मणपुर संयोजक जमील अहमद,सांगीपुर संयोजक विक्रम बहादुर सिंह, संग्रामगढ संयोजक पंकज त्रिपाठी,मंगरौर संयोजक राम लाल गुप्ता,आसपुर देवसरा संयोजक धर्मेन्द्र बहादुर सिंह, कालाकांकर प्रभारी राघवेन्द्र त्रिपाठी ,आदित्य त्रिपाठी आदि के नेतृत्व मे विभिन्न ब्लाक के शिक्षक,कर्मचारी साथियों ने NPS का विरोध किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group