भादर/अमेठी।
अमेठी जिले के रामगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत रामगंज बाजार में प्रधान प्रत्यासी द्वारा चुनाव आयोग के नियमो को जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां।
जहां एक तरफ पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी अमेठी जिले में निष्पक्ष व पारदर्शिता चुनाव कराने की बात कर रहे हैं तो वहीं रामगंज बाजार में खुलेआम वोटरों को लुभाने के लिए पैसा व सामाग्री वितरित की जा रही है। इस सम्बन्ध में जब चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी करके उचित कार्रवाई की जाएगी ।कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालो को बख्सा नहीं जाएगा।इसके पहले रामगंज पुलिस ने चुनाव प्रक्रिया का उल्लंघन करने पर रामगंज के प्रधान प्रत्याशी की गाड़ी सीज किया था। चुनाव में यदि किसी भी प्रत्याशी द्वारा संविधान विरोधी कार्य किया जाता है तो उसे सलाख़ों के पीछे खींचने में कोई कसर नही छोड़ेगे।
No comments
Post a Comment