देश

national

यूपी महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर प्रियंवदा तोमर ने दिया इस्तीफा

लखनऊ

यूपी महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर प्रियंवदा तोमर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रियंवदा ने इस्तीफा देते हुए प्रदेश में भ्रष्टाचार फैलने और महिलाओं को न्याय न मिलने का आरोप लगाया है। साथ ही सरकार पर किसानों के प्रति संवेदनहीनता की बात भी कही है। बता दे कि प्रियंवदा ने बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य पद से भी इस्तीफा दे दिया है।

सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
प्रियंवदा ने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा कि सरकार की किसानों के प्रति घोर उपेक्षा, हठधर्मिता एवं संवेदनहीनता के चलते मैं बेहद आहत हूं, इसलिए अपनी अंतरात्मा की आवाज पर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं अन्य सभी पदों से त्याग पत्र दे रही हूं।
योगी सरकार में महिलाओं को नहीं मिल रहा न्याय
प्रियंवदा ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में घोर भ्रष्टाचार के चलते मैं महिला आयोग की सदस्य होते हुए भी महिलाओं को न्याय दिलाने में स्वयं को असमर्थ पाती हूं, इसलिए नैतिक आधार पर आयोग की सदस्य पद से भी इस्तीफा दे रही हूं।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group