हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी ।
परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति देने के उद्देश्य से जनपद अमेठी के समस्त सीएचसी, पीएचसी पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के साथ विशेष अंतरा दिवस मनाया गया । जिसमें पर कुल 785 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई, जिसमे 179 महिलाएं ऐसी थीं जिन्होने प्रथम बार गर्भधारण किया था । 606 महिलाएं दूसरी या तीसरी बार गर्भ धारण की है ।वहीं चिकित्सको की जांच में 71 गर्भवती महिलाओं में उच्च जोखिम वाली गर्भवस्था के लक्षण पाये गए । उन्हें एच आर पी के तहत चिन्हित किया गया। इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि चिन्हित सभी उच्च जोखिम वाली महिलाओं को चिकित्सीय परामर्श व सेवाएँ प्रदान की गयी । इस बार प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के अवसर पर इच्छुक महिला लाभार्थियों को त्रैमासिक गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा की सेवा भी प्रदान की गयी है। इस अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा त्रैमासिक गर्भ निरोधक अंतरा इंजेक्शन के बारे में महिला लाभार्थियों को जागरुक किया गया। जो जनपद के समस्त सीएचसी, पीएचसी पर किया जाता है,अंतरा इंजेक्शन से बच्चों में तीन साल का अंतराल रखना ज्यादा आसान है। यह इंजेक्शन तीन माह में एक बार लगता है। अंतरा केयरलाइन 1800-103-3044 टोल फ्री नम्बर से बडी असानी से अपने हर सवाल का जवाब घर बैठे ही ले सकती हैं। अंतरा इंजेक्शन लगवाने के लिए महिलाओं को अंतरा केयरलाईन पर पंजीकृत करवाना जरुरी है। ताकि उन्हें उसके बाद समय पर ही इंजेक्शन संबधी परार्मश की सुविधा मिलती रहे। रजिस्टर्ड होने के बाद महिला को केयर लाइन से अगले इंजेक्शन की तारीख भी याद दिलायी जाती है। टोल फ्री नम्बर पर दी गयी सभी सूचनाएं गोपनीय रखी जाती हैं। टोल फ्री नम्बर की सुविधा सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक उपलब्ध है।सीएमओ अमेठी