संवाददाता-इंडेविन टाइम्स
अमेठी।
चुनाव के बाद खूनी संघर्ष का खेल जोरों पर है। मनोज कुमार पांडे पुत्र संतोष कुमार पांडे उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम दलील पुर थाना जामो जनपद अमेठी ने थाना जामो पर लिखित तहरीर दिया कि रविवार को समय लगभग शाम1 9:30 बजे अपने दरवाजे के सामने पर बैठा था कि गांव के ही रामेश्वर शुक्ला पुत्र राम शंकर शुक्ला अपने दरवाजे पर, संदीप द्विवेदी पुत्र रामचंद्र निवासी लोरीकपुर थाना जामो, हरिकेश शुक्ल पुत्र राजकिशोर निवासी दलीलपुर, कपिल कांत द्विवेदी निवासी धार धरी दुबे का पुरवा, रजनीश द्विवेदी पुत्र राजकुमार निवासी धार धरि दुबे का पुरवा, सोम द्विवेदी पुत्र सूर्यभान द्विवेदी निवासी लोरीकपुर, चंचल पांडे, विद्या कांत द्विवेदी निवासी धार धरी दुबे का पुरवा थाना जामो जनपद अमेठी को अपने घर में बैठाया था । कि सभी लोग एक राय होकर मेरे दरवाजे पर लाठी-डंडों से लैस होकर आए और मुझे गाली देते हुए कहने लगे कि तुम बहुत बड़े नेता हो और लाठी-डंडों से मारने पीटने लगे मेरे दरवाजे पर खड़ी मोटरसाइकिल को तोड़ दिया घरवाले विरोध किए तो विद्या कांत द्विवेदी तथा रामेश्वर शुक्ला ने अपशब्दों का प्रयोग किया तथा कहा जो होगा देखेंगे तब वे लोग ईट पत्थर फेंक कर मारने लगे।हम लोगों ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई ।पीडित के लिखित तहरीर पर थाना जामो पर अपराध संख्या 130/21 धारा 147, 323 504 ,506 ,427 ,336 भा०द०वि० बनाम रामेश्वर शुक्ला पुत्र राम शंकर शुक्ला निवासी दलीलपुर थाना जामो जनपद अमेठी व 8 अभियुक्त है। मारपीट में मनोज पांडे को चोट लगी थी जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामो में करा कर वापस लाया गया है। घटना के संबंध में जानकारी में आया ह कि वादी पक्ष विजय ग्राम पंचायत प्रधान गीता शर्मा पत्नी अवनीश शर्मा के तरफ वोट किया था और विपक्षी गण विद्या कांत द्विवेदी की पत्नी ममता द्विवेदी प्रत्याशी की जो हार गई ।इसी बात को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है ।खबर लिखे जाने तक किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।
No comments
Post a Comment