देश

national

सड़क निर्माण कार्य अधूरा छोड़कर ठेकेदार फरार

फोटो-बदहाल सड़क

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

बेनीपुर - बहोरापुर - तिवारीपुर मार्ग जर्जर हो चला है। जिस पर जान लेवा गडढा उभर आये हैं। मरम्मत के लिए बोल्डर सड़क पटरी के किनारे ढेर लगा है। कार्य दायीं संस्था के ठेकेदार ने कार्य अधूरा छोड़ कर रफूचक्कर हो गया। राहगीर को आने जाने में दिक्कतें आ रही हैं।

लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड अमेठी के बेनीपुर गांव से पूरब दिशा नहर पटरी सडक मार्ग जर्जर है। बोल्डर उधड़े पड़े   हैं। तार कोल लेपित गिट्टी सड़क से उखड़ गयी है। बेनीपुर से बहोरापुर गांव तक आवागमन बाधित हैं। बोल्डर के ढेर लगे हैं लेकिन मरम्मत का कार्य ठप्प है।

बेनीपुर के अनिल कुमार,धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, धीरेन्द्र कुमार, ओम प्रकाश सिंह, सुरेश कुमार सिंह, सुरेश कुमार, राम राज जायसवाल, नरेन्द्र कुमार, महेंद्र सिंह, आदि ने बताया कि ठेकेदार अधूरा काम छोड़कर चला गया। राहगीरों को परेशानी हो रही है। 

लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड अमेठी के अवर अभियंता ने बताया कि अधूरा कार्य जल्द पूरा होगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group