इंडेविन न्यूज नेटवर्क
लखनऊ।
दुकानदार लाखों का फायदा कमाने के चक्कर में अनाप-शनाप रेट पर दवाओं की बिक्री कर रहे हैं।
कुछ दुकानदारों ने इस महामारी को पैसा लूट का जरिया बना रखा है।
राजधानी लखनऊ के खरिका वार्ड प्रथम के तेलीबाग क्षेत्र में तय रेट से अधिक रुपये लेने के दौरान जमकर हंगामा हुआ। जोहरी मेडिकल स्टोर नामक दुकान मैं दवा और ऑक्सीमीटर एवं बुखार नापने के थर्मामीटर को लेकर लोगो ने जम कर हंगामा किया। मेडिकल स्टोर के दुकानदार ने लोगो से कहा कि हमे इसी रेट में दवाई मिल रही है। आप लोगो को भी इसी रेट पर मिलेगी, मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता। आपको लेना हो लीजिए, नही तो चलते बनिये। जहां सरकार गरीब जनता के लिए कई योजनाएं चला रही है वही इस तरह के लोग जनता को ही चूना लगा रहे हैं। ऐसे लोगो की इस कालगुजारी से जनता की परेशानियां कैसे दूर होंगी। एक ओर इस महामारी में जनता त्राहि त्राहि कर रही है, वही दूसरी ओर इन जैसे दुकानदार अपनी जेब भर रहे है। इन लोगो ने इस महामारी को पैसा लूट का जरिया बना रखा है। ऐसे दुकानदार लाखों का फायदा कमाने के चक्कर में अनाप-शनाप रेट पर दवाओं की बिक्री कर रहे हैं। अब देखना यह है की शासन/प्रशासन इन पर क्या कार्यवाही करता है।
No comments
Post a Comment