देश

national

आईजीआरएस पर अधिकारियों ने लगाई फर्जी व तथ्यहीन रिपोर्ट

Sunday, May 30, 2021

/ by Indevin Times

 

 फोटो-अधूरा निर्माण कार्य

० सरकारी धन का हुआ जमकर बंदरबाट

० अधूरे सड़क निर्माण को दिखाया पूरा

० बिना भौतिक सत्यापन के अधिकारियों ने लगाई रिपोर्ट

संवाददाता-इंडेविन टाइम्स 

भादर/अमेठी। 

ग्राम पंचायत में हुई आधे अधूरे काम को पूरा दिखा दिया गया सड़क का निर्माण मानक के अनुरूप ना होने के कारण ग्राम वासियों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की लेकिन हम बिना भौतिक सत्यापन किए ही अधिकारियों ने फर्जी व तथ्यहीन रिपोर्ट लगा दी। सरकारी धन की बंदरबांट में कर्मचारियों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता। ग्राम वासियों का आरोप है कि फर्जी रिपोर्ट लगवाने में संबित संबंधित अधिकारी को मोटी रिश्वत भेंट  की गई है।

 मामला विकास खंड भादर के खानापुर गांव का है ।गांव के निवासी मदन मिश्र ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर गांव में हुए सड़क व खड़ंजा निर्माण की अनियमितता की शिकायत की।जिसमे अधूरे सड़क निर्माण की शिकायत पर उच्चाधिकारियों द्वारा झूठी रिपोर्ट लगा दी गई।गांव वालों का आरोप है की बिना भौतिक सत्यापन के घर बैठे रिपोर्ट लगा दी गई।सरकारी धन की बंदरबाट जम कर की गई।अधिकारियों के गलत आख्या लगाने से गाँववासी हैरान व परेशान है।अधिकारियों का गलत रिपोर्ट मुख्यमंत्री पोर्टल पर आए दिन देखने को मिल रही है जो सरकार को ज़ीरो टॉलरेन्स नीति को पलीता लगा रहा है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group