इंडेविन न्यूज नेटवर्क
लखनऊ।
प्रदेश में लगे लोकडाउन का फायदा उठाते हुए राजधानी लखनऊ के माल क्षेत्र में दो बाल विवाह कराने की तैयारी चल रही थी। इसकी सूचना पाकर वन स्टॉप सेंटर व चाइल्ड लाइन की टीम ने आकर रुकवाया।
CWC सदस्या डॉ संगीता शर्मा ने बताया कि बाल कल्याण समिति ने माल में बाल विवाह रुकवाने का आदेश दिया था। मौके पर पहुंचकर वन स्टॉप सेंटर प्रभारी अर्चना सिंह, कांस्टेबल रेखा यादव व चाइल्ड लाइन के ब्रजेन्द्र शर्मा ने पहुंचकर बाल विवाह को रुकवाया। वन स्टॉप सेंटर की अधीक्षिका अर्चना सिंह ने बताया कि एक बच्ची 15 वर्ष की है, जिसका विवाह बाहर ले जाकर करने की तैयारी थी। दूसरी बच्ची की आयु 14 साल है। जिसका विवाह 28 मई को होना था। स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में दोनो परिवारों से लिखित में ले लिया गया है। डॉ संगीता शर्मा ने बताया कि अप्रैल 2020 से मई 2021 तक 31 बाल विवाह के मामले सामने आए। इनमें से 11 प्रकरण सिर्फ माल क्षेत्र के है।
No comments
Post a Comment