लखनऊ
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां की तबीयत फिर गंभीर हो गई है। लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। बुधवार को उन्हें फिर वॉर्ड से आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की स्थिति अभी स्थिर है। उन्हें डॉक्टरों की सघन निगरानी में रखा गया है।
अस्पताल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, आजम खां के फेफड़ों में पोस्ट कोविड फाइब्रोसिस और कैविटी व चेस्ट इंफेक्शन पाए जाने के बाद उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। आज भी उनको 3 से 5 लीटर ऑक्सिजन की आवश्यकता पड़ रही है। उनको दोबारा वॉर्ड से आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्हें यहां क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है। उनकी तबीयत क्रिटिकल लेकिन नियंत्रण में है।
कोरोना के चलते 9 मई से अस्पताल में
रामपुर से एसपी सांसद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला को 9 मई को कोविड-19 संक्रमण की वजह से लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक दिन पहले मंगलवार को आजम खां को वॉर्ड में क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया था पर तबीयत गंभीर होने पर उन्हें फिर से आईसीयू में भेजने की नौबत आ गई।
No comments
Post a Comment