किशोरी के साथ रात में दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आयीं हैं। लेकिन रात में घात लगाकर किशोरी के साथ घटना होना लोगों के गले के नीचे नहीं उतर रहा है। चुनावी रंजिश के चलते कोई खेल विपक्षी द्वारा नहीं हुआ। या आपसी रंजिश के चलते ऐसे खेल को अंजाम दिया गया है। पुलिस की निष्पक्ष विवेचना पर ही सत्य का खुलासा हो सकता है।
थाना क्षेत्र मोहनगंज के परिक्षेत्र में निवासी राजपति पत्नी रामफल निवासी ग्राम सवितापुर थाना क्षेत्र मोहनगंज जनपद अमेठी ने थाना मोहनगंज पर 5/6मई 2021 की रात्रि लगभग 12:30 बजे मेरी बेटी बबली उम्र लगभग 19वर्ष शौच के लिए रात्रि में निकली ।तभी घात लगाकर पहले से बैठे आशीष कुमार उर्फ अंशु पुत्र अंजनी ने घर के निकट समीप देहना तालाब की तरफ खींच ले गएऔर दुराचार किया मेरे लड़की के चिल्लाने लगी तो परिजन घर ले आए। जिसकी शिकायत थाने पर की गई।
पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 135 /2021 धारा 376 323 504 506 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति 3 (2)(v) 3(1)द 3(1) धारा के तहत कथित अभियुक्त आशीष कुमार उर्फ अंशु पुत्र अंजनी उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी ग्राम सविता पुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी के विरुद्ध पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है । पीड़िता को मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा गया।