० संगठन विरोधी गतिविधियां शिक्षकों पर पड़ी भारी
० प्राथमिक शिक्षक संघ की गौरीगंज इकाई की कार्यकारिणी भंग
हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
पंचायत चुनाव के दौरान गौरीगंज इकाई के शिक्षकों को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद अमेठी के शिक्षकों द्वारा संगठन विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाया गया। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद अमेठी की जिला कार्यकारिणी की बैठक 17 मई को गौरीगंज में की गई तथा आरोपित शिक्षकों को स्पष्टीकरण के साथ साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। लेकिन आरोपी शिक्षकों द्वारा साक्ष्य विहीन स्पष्टीकरण देने के कारण उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद अमेठी के जिला अध्यक्ष द्वारा कड़ी कार्यवाही की गई तथा आरोपित शिक्षकों की सदस्यता समाप्त कर दी। जिसमें चंद्र मोहन तिवारी प्रधानाध्यापक कम्पोजिट विद्यालय सुजानपुर( संयोजक ),कृष्ण कुमार कनौजिया सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय संपतपुर( सहसंयोजक), गंगाधर शुक्ला सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय भवन शाहपुर (सदस्य) व राजेश गुप्ता प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय पूरब गांव प्रथम शामिल हैं।इसके साथ ही गौरीगंज ब्लाक कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया । इसके साथ ही शिक्षकों की पांच सदस्य तदर्थ समिति इस आशय से संगठित की जाती है कि वे अपने प्रति दायित्व का निर्वहन करते हुए विकास क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाते हुए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को सदस्यता प्रदान कर जनपद की कार्यसमिति को सूची उपलब्ध कराएंगे ।जिससे विकास क्षेत्र में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हो सके ।संगठन ने कार्यकारिणी भंग होने की सूचना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक अमेठी, खंड शिक्षा अधिकारी गौरीगंज ,अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ लखनऊ सहित उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दिया है ।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ,अरुण कुमार सिंह वीरेंद्र कुमार यादव ,शशांक शुक्ला, राज बहादुर शर्मा, सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।