देश

national

प्राथमिक शिक्षक संघ ने अवकाश की समस्या से सम्बंधित ज्ञापन बीएसए अमेठी को सौंपा

फोटो-बीएसए अमेठी को ज्ञापन सौंपते अशोक कुमार मिश्रा व उनके साथी शिक्षक

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

शासनादेश संख्या 867/68- 5- 2020 दिनांक 14 अगस्त 2020 के द्वारा उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण आधीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को प्रावधानित ग्रीष्मावकाश और शीतकालीन अवकाश के आदेश का उल्लंघन कर शिक्षकों की ड्यूटी कोविड-19 कन्ट्रोल रूम एवं निगरानी समितियों में लगाए जाने के विरोध में एवं ड्यूटी से कार्यमुक्त किए जाने हेतु उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद अमेठी के जिला अध्यक्ष  अशोक कुमार मिश्र के नेतृत्व में जिला अधिकारी  अमेठी को संबोधित ज्ञापन  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को दिया गया ।

ध्यान रहे शासनादेश में टाइम एंड मोशन स्टडी के आधार पर शैक्षिक सत्र 2021-22 से शैक्षणिक कार्यों के लिए समय अवधि एवं कार्य निर्धारण के साथ ही शीतकालीन अवकाश दिनांक 31 दिसंबर से 14 जनवरी ,  ग्रीष्मावकाश दिनांक 20 मई से 15 जून , ग्रीष्म अवकाश के पश्चात सत्र आरंभ दिनांक 16 जून से , की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पत्र संख्या बे0 शि0 प0 / 8097 -  8345 / 2021-22 दिनांक 19 मई 2021 द्वारा सभी विद्यालयों को कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत दिनांक 30 जून 2021 तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं ।परंतु खेद जनक है कि शासनादेश का उल्लंघन करते हुए शिक्षकों की ड्यूटी कोविड कंट्रोल रूम एवं निगरानी समितियों में लगा दी गई है। परिषदीय शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश का लाभ अनुमन्य होने के कारण , राजकीय कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश या राशिकरण का लाभ नहीं दिया जाता है। ऐसी स्थिति में ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों की ड्यूटी लगाना उनके अधिकारों का हनन है। ध्यातव्य है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कोविड-19 संक्रमण से प्रदेश में 1621 से ज्यादा शिक्षक काल के गाल में समाहित हो चुके हैं। उसी तरह एक बार पुनः ग्रीष्म अवकाश के समय में शिक्षकों की ड्यूटी बिना किसी सुरक्षा अथवा कोविड-19 संबंधित प्रशिक्षण दिए बिना तथा शासनादेश के विपरीत कोविड कंट्रोल रूम व निगरानी समितियों में लगाकर उन्हें कोरोना संक्रमण के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा,अरुण कुमार सिंह ,राजबहादुर शर्मा ,शशांक शुक्ला ,वीरेंद्र कुमार यादव ,रामदेव पांडेय , चंद्र मोहन तिवारी , गंगाधर शुक्ल  ,राजेश गुप्ता , विनोद यादव  ,एजाज अहमद सिद्धकी , केके कनौजिया , वैष्णवी नंदन शुक्ला सहित दर्जनों शिक्षक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group