फोटो-अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गाँधी
संवाददाता-इंडेविन टाइम्स
अमेठी।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना महामारी की इस विपदा ने भयंकर रूप ले लिया है और गांवों में भी घुसपैठ कर लिया है। कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और मौतें हो रहीं हैं। सुख दुःख के साथी अमेठी परिवार के अभिन्न अंग राहुल गांधी ने जिला कांग्रेस कमेटी के पास 5 कंसेन्ट्रेटर और 20 ऑक्सीजन सिलेंडर जनपद वासियों की सेवा के लिए भेजा है।
जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि जब भी अमेठी को जरूरत पड़ी है गांधी परिवार साथ खड़ा रहा है। इस कोरोना महामारी में भी अमेठी वासियों की जरूरतों व दिक्कतों को देखते हुए हमारे नेता राहुल गांधी जी ने 5 कंसेन्ट्रेटर व 20 ऑक्सीजन सिलेंडर अमेठी वासियों के लिये भेजा है ताकि आकस्मिक स्थिति में पेशेन्ट को दिक्कत का सामना न करना पड़े। गत वर्ष भी कोरोना, लॉकडाउन और प्रवासी मजदूरों की समस्याओं को देखते हुए अमेठी वासियों के लिये खाद्यान्न,मास्क,सेनेटाइजर ब अन्य जरूरत के समान समय समय पर राहुल ने भेजा था।