संवाददाता-इंडेविन टाइम्स
भादर/अमेठी।
०सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल
०बीमारी का बहाना बनाकर कोटेदार ने जब्त किया अप्रैल माह का राशन
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जहां सरकारों द्वारा गरीबों को राशन मुहैया कराया जा रहा है ।वही कोटेदार द्वारा गरीबों को राशन नहीं मुहैया कराया गया।त्रिस्तरीय चुनाव होने के कारण जनप्रतिनिधि ने भी वोट की राजनीति के चलते अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं किया। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल ऑडियो में विकासखंड भादर के नरवहनपुर के कोटेदार रामदीन के पुत्र रामजी का है जो राशन वितरण का कार्यभार देखता है। वायरल ऑडियो में चुनाव लड़ रहे प्रतिनिधि ने कोटेदार के पुत्र राम जी से बात की तो उन्होंने बताया कि अप्रैल माह का राशन गरीबों को नहीं दिया गया है। उसका बजट गड़बड़ हो गया है उसकी मां बीमार है ।जिसके कारण वह गरीबों को राशन नहीं दिया और अंगूठा लगाकर उनका राशन खारिज करवा लिया। जब उसका बजट ठीक हो जाएगा तो गरीबों को राशन बाटेगा। इस बारे में जब कोटेदार के पुत्र राम जी से बात की गई तो उसने पहले घटना की अनभिज्ञता के बारे में बताया। खबर ना छापने की शर्त पर बताया घटना सत्य है कि हमारे द्वारा अप्रैल माह का राशन नहीं बांटा गया। इस बारे में अभी जाकर प्रधान उम्मीदवार से बात करते हैं उसके बाद बताएंगे क्या करना है ।इस वायरल आडियो के बारे में जब पूर्ति निरीक्षक भादर योगेश वर्मा से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया ।