हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
पंचायत चुनाव के दौरान शिक्षकों व कर्मचारियों की कोरोना की परवाह न करते हुए अपनी ड्यूटी का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन किया। इस चुनाव के दौरान अमेठी जनपद के 6 शिक्षक कोरोना के संक्रमण से अपनी जान से हाथ धोना पड़ा प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर मांग किया कि मृतक शिक्षकों के परिवारों को 5000000 की आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जाए तथा उनके आश्रितों को नौकरी दी जाए चुनाव के दौरान नरसिंह नारायण उपाध्याय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भुचुकवार बिकास खंड भादर,सत्य प्रकाश यादव प्राथमिक विद्यालय दुलापुर खुर्द,विकाश खंड शाहगढ़,अमरनाथ पांडे प्राथमिक विद्यालय भीखीपुर जामों, राजकुमार यादव प्राथमिक विद्यालय सुरुहरा भादर, चंद्रभान सिंह प्राथमिक विद्यालय नुवांवा बहादुरपुर,विमलेश पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे नेवाजी ,शुक्ल बाजार की मौत हो गई जिस पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने गहरा शोक व्यक्त किया है तथा शिक्षकों से अपील की है कि वह मृत शिक्षकों की आत्मा की शांति के लिए शाम के 6:00 बजे दीपक अवश्य जलाएं ।ज्ञापन देते समय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा, वीरेंद्र कुमार यादव, अरुण कुमार सिंह, विवेक शुक्ला सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद थे।