नोएडा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह गौतमबुद्ध नगर, मेरठ और गाजियाबाद जिलों के दौरे पर पहुंचे हैं। सीएम रविवार सुबह गौतम बुद्ध नगर जिला पहुंचे और उन्होंने मीडियाकर्मियों के लिए लगाए गए टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया। सीएम योगी ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूपी में तेजी से टीकाकरण कराया जा रहा है। हमारी प्राथमिकता गांवों में संक्रमण रोकना है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में आने वाले वक्त में युद्ध स्तर पर टीकाकरण कराया जाएगा।
सीएम ने कहा कि प्रदेश में ग्रामीण इलाके के लोग कोरोना का टेस्ट कराने से परहेज कर रहे हैं। इसलिए गांवों में टेस्ट टीमों को भेजा जा रहा है। प्रदेश में रैपिड रेस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है और ये टीम गांवों में जाकर लोगों का टेस्ट कर रही है। ऐसे अभियान में 3 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं और ऐसे लोगों को मेडिकल किट भी दी गई है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर को रोकने की तैयारी की गई है और इसके लिए हर जिले में इंतजाम कराए जा रहे हैं।