देश

national

महर्षि फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से अक्षय तृतीया एवं सूर्य संक्रांति के दो दिवसीय कार्यक्रम मे हुआ यज्ञ का समापन

Saturday, May 15, 2021

/ by Dr Pradeep Dwivedi

इंडेविन न्यूज नेटवर्क

लखनऊ।

वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहे भारत राष्ट्र के  संपूर्ण जगत के निवारण के लिए महर्षि फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से अक्षय तृतीया एवं सूर्य संक्रांति के दो दिवसीय  कार्यक्रम मे शुक्रवार को आरंभ किए गए यज्ञ अनुष्ठान का शनिवार को समापन किया गया। महर्षि फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से आयोजित अनुष्ठान में विश्व कल्याण की कामना की गई साथ ही राष्ट्र एवं संपूर्ण जगत को कोरोनावायरस से निजात मिले इसके लिए भी प्रार्थना की गई।

 पंडित के पी मिश्रा ने कहा कि शास्त्रों में उल्लेख है नित्य श्रद्धा भाव से यज्ञादि  हम करते रहे रोग पीड़ित विश्व का संताप सब हरतेरहे। वेद मंत्रों के माध्यम से महामारी से निजात मिलने में सहायक सिद्ध होंगे । फाउंडेशन अध्यक्ष प्रीति मिश्रा ने कहा कि करो ना  की दूसरी लहर ने बहुत से लोगों को पीड़ा पहुंचाई है ।ऐसे लोगों के साथ ट्रस्ट साथ खड़ा है। महामारी से संक्रमित चल रहे पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। महामारी के बीच जो इसका शिकार हुए उनकी आत्मिक शांति के लिए यज्ञ में आहुतियां दी गई ।अनुष्ठान में सचिव अरुण मिश्रा ट्रस्टी विष्णु मिश्रा सिंधु मिश्रा अधिवक्ता दिव्या मिश्रा रेनू मिश्रा सहित विभिन्न जनों ने आहुतियां डालकर कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने के लिए कामना एवं प्रार्थना की।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group