महमूदाबाद।
विकास खंड के ग्राम रामद्वारी द्वितीय के उमेश चंद्र मौर्य, असलम, राम किशोर, लल्लाराम, राजेश, बद्री प्रसाद, लवकुश, हेमराज सहित करीब दर्जनभर से अधिक ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को शनिवार को शिकायती पत्र सौंपा। शिकायतीपत्र में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सिहारुखेड़ा के कोटेदार द्वारा मई माह में राशन कार्डधारकों को कोरोना काल में सहायतार्थ निशुल्क वितरित होने के लिए आया खाद्यान अभी तक वितरित नहीं किया गया है। आरोप है कि जब कार्डधारक कोटेदार के वहां राशन लेने के लिए जाते हैं तो वह वितरण के लिए राशन न मिलने का बहाना बताता है। कोटेदार पर ग्रामीणों ने अभद्रता का भी आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने एसडीएम से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर प्रभावी कार्रवाई की मांग की है।