बिजुआ-खीरी।
कॉलर की सूचना पर कच्ची शराब पकड़ने गयी डायल 100 के सिपाही से हाथापाई होने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर भीरा एसओ मय फोर्स मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया है।
भीरा थाना क्षेत्र के गांव कव्वाखेड़ा निवासी दिनेश उर्फ छोटू ने डायल 100 को फ़ोन कर कच्ची शराब बनने की सूचना दी। आरोप है कि जब सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 100 को जब शराब नही मिली तो मौजूद स्टाफ के एक सिपाही ने कॉलर को बैठा लिया तो उक्त कॉलर ने सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया जिसकी सूचना सिपाही ने उच्च अधिकारियों को दी सूचना पाकर भीरा एसओ अजय राय मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।