हरिकेश यादव संवाददाता इंडेविन टाइम्स
भेंटुवा/अमेठी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर किसानों के मसीहा,पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि जिला मुख्यालय गौरीगंज सहित ब्लाकों पर मनाई गई।
किसानों के अधिकार के लिए हमेशा संघर्षरत रहने वाली पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि धूमधाम से बनाई गई ।सपा नेताओं ने खेत खलिहान में जाकर उनकी प्रतिमा के समक्ष फूल माला अर्पित करके अनोखे तरीके से किसानों के बीच जाकर मनाया । सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव की अगुवाई में भेटुआ ब्लाक के बैधिकपुर में चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई !
सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कहा चौधरी चरण सिंह असली किसानो के भगवान थे।समाजवादी पार्टी चौधरी साहब के पदचिंहो पर चलकर किसान हितों में हमेशा संघर्षरत करती रहेगी। इस मौके पर बृजेश, मूलचन्द, बाबूराम,शेर मो, शहजाद,रामउजागिर सरोज, प्रवीन,रिषी,अभिषेक उपाध्याय,संजय,अर्जुन,कपिल ,रविन्द्र कोरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।