जानकारी के मुताबिक, कछवा थाना क्षेत्र के सोरांव गांव में शुक्रवार को थाना क्षेत्र के ही कटका गांव से बारात आई थी। अगवानी के समय ज्यादातर बाराती शराब पिएं थे यहां तक दूल्हा भी शराब पीकर मस्त था। इसी बात को लेकर घराती और बाराती में विवाद हो गया।
दूल्हे ने पी शराब तो दुल्हन ने किया शादी करने से इंकार
दूल्हे के शराब पीने की सूचना जब दुल्हन के पास पहूंची तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया। दुल्हन का कहना था जो इंसान अपनी शादी में शराब पीकर आया हो ऐसे इंसान के साथ मैं अपनी जिंदगी नहीं गुजार कर सकती।
थाने में घराती और बाराती के बीच हुई पंचायत
दुल्हन के इनकार के बाद दोनों पक्षों में हड़कंप मच गया, आखिर में मामला पुलिस तक पहूंच गया, थाने में दोनो पक्षों के बीच पंचायत भी हुई लेकिन कोई हल नहीं निकला, आखिर में बारात खाली हाथ लौट गई।
दूल्हे ने पी शराब तो दुल्हन ने किया शादी करने से इंकार
दूल्हे के शराब पीने की सूचना जब दुल्हन के पास पहूंची तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया। दुल्हन का कहना था जो इंसान अपनी शादी में शराब पीकर आया हो ऐसे इंसान के साथ मैं अपनी जिंदगी नहीं गुजार कर सकती।
थाने में घराती और बाराती के बीच हुई पंचायत
दुल्हन के इनकार के बाद दोनों पक्षों में हड़कंप मच गया, आखिर में मामला पुलिस तक पहूंच गया, थाने में दोनो पक्षों के बीच पंचायत भी हुई लेकिन कोई हल नहीं निकला, आखिर में बारात खाली हाथ लौट गई।