०लखनऊ के कमांड हॉस्पिटल में चल रहा था उपचार
०सैनिक की मौत क्षेत्रवासियो के लिये अपूर्णीय क्षति
हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
भादर/अमेठी।
सेना की छुट्टी लेकर शादी में सम्मिलित होने आए जवान की सड़क दुर्घटना में गंभीर चोट आई। जिनका इलाज के दौरान निधन हो गया ।उनके पार्थिव शरीर को आज उनके पत्रिका गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया ।सैनिक की मौत से क्षेत्रवासी व परिवार वाले बहुत ही व्यथित हैं। घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है।
घटना अमेठी जिले के भादर ब्लॉक के थाना रामगंज अंतर्गत ग्राम सभा त्रिसुंडी का है ।जहाँ सेना के जवान कौशल कुमार सिंह छुट्टी लेकर अपने गाँव त्रिसुंडी एक शादी में सम्मिलित होने आये थे ।शादी 21 -5-2021 को मैरिज लॉन श्याम बाटिका में थी ।शादी के समय अपने निजी काम से रात करीब 9 के बाद कोहड़ौर बाजार के पास जा रहे थे ।सुल्तानपुर व प्रतापगढ बॉडर पे टोल प्लाजा का निर्माण हो रहा है।वही सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। राहगीरों ने कोहड़ौर पुलिस को फोन किया पुलिस ने एम्बुलेंस से कोहड़ौर हॉस्पिटल भेज दिया ।जब रात में कुछ देर में वो नही लौटे तो उसकी बहिन ने उसके नम्बर पर फोन किया मोबाईल किसी दूसरे ब्यक्ति के पास था उसने बताया कि इनका एक्सीडेंट हो गया है। पुलिस ने इनको कोहड़ौर हॉस्पिटल भेज दिया है । गाँव वाले प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्बुलेंस से सुल्तानपुर हॉस्पिटल ले गए। स्थिति गंभीर देखकर चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया ।इनको ऑर्मी कमांड हॉस्पिटल लखनऊ ले गये जहाँ पर उनका इलाज चल रहा था ,वो कोमा में थे। जहाँ डॉक्टरों ने 27तारीख सुबह को मृत घोषित कर दिये उनका पार्थिव शरीर रात करीब 10 बजे गृह जनपद अमेठी त्रिसुंडी में लाया गया।घर वालो के साथ साथ गाँव वालों का रो रो कर बुरा हाल हुआ ।आज सुबह अंतिम संस्कार गाँव मे मुक्ति धाम में सेना के जवानो ने सलामी देकर किया गया। कौशल कुमार सिंह सिंह दो भाई थे और उनकी दो बहिन थी इनके पिता स्व रायसाहब सिंह सीआरपीएफ में थे। इनका बड़ा भाई भी बिपिन सिंह भी सेना में है। उनकी बहिन श्रद्धा सिंह भी लखीमपुर में यूपी पुलिस में एस आई है। एक छोटी बहिन पूजा सिंह की अभी पढ़ाई चल रही है। इस समय कौशल सिंह झांसी में नायक के पोस्ट पे थे।इस घटना सपा के विधानसभा अध्यक्ष मनीराम वर्मा ने दुख व्यक्त किया।
No comments
Post a Comment