देश

national

चुनावी रंजिश को लेकर हुई मारपीट

 

संवाददाता-इंडेविन टाइम्स

अमेठी। 

०दर्जनभर लोगों के खिलाफ एस सी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

मुसाफिरखाना तहसील में पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते अब गांव में लाठी डण्डे चटक रहे हैं। और मुकदमे पुलिस दर्ज कर रही है। अखिर चुनाव हिंसा के लिए कौन जिम्मेदार हैं। 

जानकारी के मुताबिक दलित प्रवेश कुमार कोरी पुत्र रामसेवक कोरी निवासी पुरे टिकैत बेसारा पूरब थाना क्षेत्र मुसाफिर खाना जनपद अमेठी में बुधवार को समय लगभग 8:00 बजे प्रातः मैं अपने घर से पूर्व प्रधान रविंद्र नाथ के घर की तरफ जा रहा था आकाश आदि लोगों ने मुझे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रधान पद का प्रत्याशी होने के कारण मुझे गाली गलौज करने लगे और लाठी-डंडों व जातिसूचक गालियां देते हुए मारने पीटने लगे मारपीट से हल्ला गुहार सुनकर जब पड़ोस के रविंद्र  व उनके परिवार के आलोक नाथ  व ग्रामीणों ने बीच-बचाव करने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए  सब वहां से चले गए स्थानीय पुलिस द्वारा इलाज हेतु सीएससी मुसाफिर खाना ले जाया गया एवं घायलों का उपचार कराकर उनके घर भेज दिया गया, थाना स्थानीय पर तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 124/2021 धारा 147 323 504 506 324 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 3(1)द3(1)ध धारा 3(2)(VA)बनाम आकाश पुत्र शैलेन्द्र, शैलेन्द पुत्र दुर्गा प्रसाद ,अशोक  पुत्र दुर्गा प्रसाद, धीरेंद्र  पुत्र शैलेन्द्र , विकास पुत्र त्रियुगी , अखिलेश  पुत्र त्रियुगी ,सचिन पुत्र श्री कृष्ण, अनुराग पुत्र राजेंद्र, योगेंद्र पुत्र जीतेन्द्र, जीतेन्द पुत्र श्री कृष्ण, राजेंद्र  पुत्र श्री कृष्ण निवासी  पूरे टिकैत बेसारा पूरब  थाना क्षेत्र मुसाफिर खाना के विरुद्ध पंजीकृत कर स्थानीय पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है घटना को लेकर तनाव बढ़ गया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group