देश

national

प्राथमिक शिक्षक संघ की कोर कमेटी की वर्चुअल बैठक संपन्न

Sunday, May 30, 2021

/ by Indevin Times

 

 फोटो-उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की वर्चुअल मीटिंग में प्रतिभाग करते शिक्षक

०मृतक आश्रित के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा राशि दे सरकार- अशोक कुमार मिश्रा

०कोरोना संक्रमण से मृत शिक्षकों को शीघ्र सहायता प्रदान करें उत्तर प्रदेश सरकार

हरिकेश यादव संवाददाता इंडेविन टाइम्स

अमेठी।

प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद शर्मा के आवाहन पर  अशोक कुमार मिश्रा जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ अमेठी की अध्यक्षता में कोर कैबिनेट  की वर्चुअल बैठक आहूत की गई। जिसमें प्रांतीय निर्देश के क्रम में कोविड-19  एवं पंचायत चुनाव के कारण परिषदीय विद्यालयों में शहीद हुए शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, विशेष शिक्षक एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के परिजनों को आर्थिक सहायता हेतु एक करोड़ मुआवजा राशि प्रदान किए जाने की मांग की गई ।जिसे माननीय उच्च न्यायालय द्वारा भी उचित माना गया है। अतः इस महामारी के दौरान संपन्न पंचायत चुनाव के समय संक्रमित होकर  शिक्षकों , शिक्षामित्रों ,अनुदेशकों ,विशेष शिक्षकों एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के आश्रित परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ।पिछले वर्ष कोरोनावायरस महामारी के प्रथम चरण के दौरान हम सभी शिक्षकों ने अपने 1 दिन की वेतन की कटौती कर आते ही मुख्यमंत्री राहत कोष में लगभग ₹76 करोड़ दान स्वरूप भेंट किया। परंतु अब हम शिक्षकों के आश्रित परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग संगठन ने की है जिसका  संज्ञान लेकर राज्य निर्वाचन आयोग को संशोधन कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया था ।परंतु विभागीय अधिकारियों द्वारा  शिक्षक एवं कर्मचारियों के आश्रितों परिवारों को राहत प्रदान करने में  विलंब किया जा रहा है ।परिणाम स्वरूप शोकाकुल परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा मृत शिक्षकों के परिजनों की सहायता एक आठ सूत्री मांग की गई।  मुख्यमंत्री जी  शिक्षकों ने महामारी के समय में भी अपने कर्तव्यों का सत्य निष्ठा से पालन करते हुए सरकार को निरंतर आर्थिक सहयोग किया है । 

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  से संगठन विनम्र अनुरोध करता है कि कोरोनावायरस के समय पंचायत चुनाव के दौरान संक्रमित होने के पश्चात मृत 1621 शिक्षकों, शिक्षामित्रों ,अनुदेशको ,विशेष शिक्षकों एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के प्रति सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 1 करोड़ रुपए की धनराशि मृतक के आश्रित परिजनों को अति शीघ्र भुगतान करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे  जिससे संबंधित आश्रित परिजनों को आर्थिक भरण पोषण हो सके। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ अमेठी के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा, जिला संयुक्त मंत्री वीरेंद्र कुमार यादव, राजबहादुर शर्मा, शशांक शुक्ला ,अरुण कुमार सिंह, वैश्णवी नंदन शुक्ला सहित दर्जनों शिक्षको ने मीटिंग में प्रतिभाग किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group