देश

national

पुलिस के बार बार समझाने के बाद भी नहीं मान रहे व्यापारी


संवाददाता- इंडेविन टाइम्स

भादर/अमेठी।

०रामगंज व्यापारियों की लापरवाही से फूट सकता है कोरोना बम

०व्यापारियों को नही है कानून का भय

खबर अमेठी जिले के ब्लाक भादर अंतर्गत थाना रामगंज की जहाँ आज कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच यूपी की योगी सरकार ने राज्य में लॉकडाउन का ऐलान किया है।सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक राज्य में जरूरी सेवा को छोड़ कर बाकी सख्त लॉकडाउन लागू रहेगा।वहीं दूसरी तरफ लोग मानने को तैयार नही है बाजारों में लगा रहे है भीड़। समान की जम कर कर रहे है खरीदारी में सोसल डिस्टेन्स का पालन  नही कर रहे है ।वहीं बाजार में दो पहिया व  चार पहिया वाहन फर्राटा भर रहे है वो लोग अपनी जान के साथ दूसरो की जान के साथ खिलवाड़  कर रहे है। उनको कानून और कोरोना का भय नही पुलिस को देखकर लोग दुकानों के अन्दर छुप जाते है। जैसे पुलिसकर्मि दूसरी तरफ गये फिर दुकाने सज जाती है लोग बाहर आ जाते है ।ऐसे में आज रामगंज चौकी प्रभारी ने रामगंज उद्योग ब्यापार मण्डल दीपक अग्रहरि ने पुलिस बल के साथ रामगंज के दुकानदारों को माईक से एलाउंस करवाए की आप लोग कोरोना गाईड लाईन का पालन करे ,नही  तो पुलिस कानूनी कार्यवाही करेगी ।कई बार आप लोगो को समझा दिया गया,लेकिन आप लोग मान नही रहे है। दुकानदार दुकान के बाहर बैठकर लोगो को बुला के सामान बेच रहे है, दुकान के अन्दर भीड़ इकट्ठा कर रहे है ।सोसल डिस्टेन्स का पालन नही कर रहे कपड़े की दुकान लोहे ,जनरल स्टोर, कास्मेटिक ,मिठाई, समोसे ,चप्पल ,जूते ,गुटखा, बेकरी सब बिक रहे है ।रामगंज बाजार में मंडी में हर जगह भीड़ इकट्ठा हो रही है

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group