संवाददाता-इंडेविन टाइम्स
भादर/अमेठी।
पंचायत चुनाव के जीत की खुशी के बाद नया पाकिस्तान आया इमरान खान आया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसकी खबर को इंडेविन टाइम्स ने प्रमुखता से चलाया खबर का असर यह हुआ कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 07.05.2021 को म0उ0नि0 ममता थाना रामगंज मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 58/2021 धारा 153बी, 188, 269, 270, 171एच भादवि व धारा 03 महामारी अधिनियम में वांछित 06 नफर अभियुक्त इमरान पुत्र आशिक अली, जाबिर उर्फ हिफजुर्र रहमान पुत्र अहमद, मकसूद पुत्र मुस्ताक, इश्तिखार पुत्र मुस्ताक, अलीम पुत्र फतेह, शाहरूख खान पुत्र फारूखान निवासीगण मंगरा थाना रामगंज जनपद अमेठी को मिर्जा का पुरवा मंगरा तिराहा के पास से समय करीब 11:10 बजे दिन में जुलूस में शामिल 03 अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । थाना रामगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।