देश

national

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन कल एक घंटे का ऑनलाइन योग अभ्यास सत्र करेगा आयोजित

Sunday, June 20, 2021

/ by Dr Pradeep Dwivedi

इंडेविन न्यूज नेटवर्क

लखनऊ।

उत्तर प्रदेश मेट्रो पिछले कई वर्षों से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाता आ रहा है और अपने नव-चयनित कर्मचारियों के मापांक में भी योग को शामिल कर लिया है। कल, इस अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) एक घंटे का ऑनलाइन योग अभ्यास सत्र आयोजित करेगा। जिसमें मेट्रो कॉर्पोरेशन के अधिकारियों और कर्मचारियों अपने-अपने घरों से ही इस सत्र में भाग लेंगे। इस साल यूपीएमआरसी के चल रहे तीनों परियोजनाओं लखनऊ, कानपुर व आगरा के सभी अधिकारी व कर्मचारी एक साथ योग कर इसका हिस्सा बनेंगे। इस साल योग प्रशिक्षक इनहाउस योग अध्यापक ऑनलाइन माध्यम से सभी को योग के उपयोगी गुर सिखाए।

व्यस्त कार्यशैली के बावजूद प्रबंध निदेशक कुमार केशव योग के लिए ज़रूर समय देते है  उनका मानना है कि हम सभी को योग को अपनी दिनचर्या और जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए। कोरोना संक्रमण के चलते फैली वैश्विक महामारी के इस दौर में हम सभी को अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को दुरुस्त रखने की बहुत ही आवश्यकता है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group