इंडेविन न्यूज नेटवर्क
लखनऊ।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सुबह एक नया संदेश लेकर आई।एक सुखद संकेत देकर गई। लॉकडाउन की बंदिशों से छाई नीरसता टूटी तो कोविड प्रोटोकॉल के तहत लोगों ने पार्कों, कमेटी सेंटर व अपने घरों में रहकर योगाभ्यास किया। एक स्थान पर थोड़े लोगों की मौजूदगी की बाध्यता के कारण योग साधकों ने ऑनलाइन आयोजन भी किए। एक तरफ शारीरिक व मानसिक मजबूती के लिए लोगों ने योग में भरोसा जताया, वही योग से अभी तक अछूते रहे लोगों ने इसे जीवन शैली में शामिल करने का संकल्प भी लिया। इसकी झलक शहर से लेकर गांव तक देखने को मिली। खास बात यह रही कि बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी उम्र के लोगों ने अपनी अपनी सुविधा के अनुसार योग किया। वही वर्चुअल मंच पर भी खूब आयोजन हुए।
No comments
Post a Comment