रजनी द्विवेदी
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
लखनऊ।
राजधानी लखनऊ के गुडंबा क्षेत्र में रहने वाली शादीशुदा महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाकर एक युवक ने अपना धर्म और असली नाम छुपा कर विवाह कर लिया। इसके बाद उसे प्रताड़ित करने लगा। विरोध करने पर उसकी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर पर जनवरी में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। गत बृहस्पतिवार को पुलिस ने आरोपी को टेढ़ी पुलिया के पास से दबोच कर जेल भेज दिया पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक गुडंबा फरीद अहमद के मुताबिक 18 जनवरी को बहादुरपुर क्षेत्र में रहने वाली 35 वर्ष की महिला ने थाने में इमरान खान उर्फ संजय चौहान के खिलाफ तहरीर दी। इसमें आरोप था कि कानपुर के शिवपुरी पश्चिमी घाटमपुर का रहने वाले इमरान ने उसे प्रेम जाल में फंसा कर शादी की। दोनों की मुलाकात 10 वर्ष पहले हुई थी। पीड़िता के मुताबिक मुलाकात के समय इमरान ने अपना परिचय संजय चौहान के रूप में दिया। दोनों के बीच प्रेम संबंध के बाद शादी कर ली। महिला की पहली शादी से एक बेटी थी। आरोप है कि कुछ दिनों तक सब ठीक चला लेकिन इसके बाद संजय उर्फ इमरान उसे प्रताड़ित करने लगा। पीड़िता की तहरीर पर गत 18 जनवरी को मारपीट दहेज प्रताड़ना धमकी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक फरीद के मुताबिक इस मामले की विवेचना अतिरिक्त निरीक्षक शिव चरण लाल को सौंपी गई। विवेचना के दौरान संजय के फर्जीवाड़े का प्रमाण मिला। वहीं पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ संजय उर्फ इमरान ने दुष्कर्म किया था। इसकी की भी पुष्टि हुई। नाबालिग बेटी का बयान दर्ज कराया गया। इसके बाद इस मामले में अमानत में खयानत, जालसाजी, दुष्कर्म पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढाई गयीं।