राम अनुज यादव (मंडल ब्यूरो)
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
फतेहपुर।
जनपद फतेहपुर सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक अरविंद गौतम और कांस्टेबल राकेश कुमार का सराहनीय पूर्ण कार्य। येराया सादात मोबाइल टॉवर से अज्ञात चोरो के द्वारा 31/05/2021 को 50 बैटरी चोरी की गई थी, जिसको फील्ड आफिसर विकाश सिंह की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 93/2021 धारा 379 IPC पंजीकृत कराया गया था। येराया सादात में चोरी गई 50 बैटरियों को मनोज, अंकुल, संजय, भीम और गोकुल ने चोरी करके छिपा कर कबाड़ियों को 38 बैटरी 75000/= में बेंच दिया था।शेष बची 12 बैटरियों को चोरों ने बेचने का प्लान बनाया,जिसमे मनोज, अंकुल, संजय, भीम चोरी की बैटरी के पास इकठ्ठे थे, जोकि गोकुल के निर्माणाधीन आवास पर छिपा दिया गया। गोकुल ने खागा बाज़ार जाकर शकील, असलम और मुन्ना खागा से तीन कबाड़ी को बुलाकर लाया। और दूसरे टॉवर पर चोरी कि योजना बना रहे थे। दिनांक 18/06/2021शाम में लगभग 21:30 के आसपास मुखबिर से सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द गौतम अपने साथ कांस्टेबल राकेश कुमार, एस. आई. अमरनाथ मौर्य, कांस्टेबल संजीव कुमार,कांस्टेबल धर्मराज,रिक्रूट कांस्टेबल लोकेंद्र सिंह,रिक्रूट कांस्टेबल राजूपाल को लेकर वह पहुंच गए, और वहां पर उन्हें 12 बैटरियों के साथ पूरी गैंग को धर दबोचा, जबकि कबाड़ी दूर से पुलिस को देख लेने से भागने में सफल रहे। मौके पर तलासी में सरोज कुमार उर्फ मनोज के पास तलाश में एक 315 बोर देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस, अंकुल की कब्जे से एक चाकू, एक पिलास, पेंचकस, रिंच के साथ 12 बैटरी मिली। बैटरियों पर अंकित सीरियल नंबर को मिलान करने पर चोरी कि गई बैटरियों की पुष्टि की गई। जिसमे सरोज उर्फ मनोज और अंकुल सिंह उसी साइट के टेक्नीशियन के सहयोगी है। जोकि टावर का संचालन और साइटों के रखरखाव का काम देखते थे। गोकुल वहां के बगल के टॉवर सुल्तानपुर घोस मोबाइल टॉवर का जमीन मालिक है।
मुकदमा अपराध संख्या 100/2021 धारा 411 IPC, मुकदमा अपराध संख्या 101/2021 धारा 3/25 ARMS ACT, मुकदमा अपराध संख्या 102/2021 धारा 4/25 ARMS ACT, के साथ स्थानीय पुलिस ने अभियुक्त सरोज कुमार उर्फ मनोज, अंकुल सिंह, गोकुल प्रसाद, संजय और भीम को सुल्तानपुर घोष ने जेल भेज दिया। भागे हुए कबाड़ियों की तलाश कर रही है।
No comments
Post a Comment