इंडेविन न्यूज नेटवर्क
लखनऊ।
श्री लक्ष्मण जी महाराज द्वारा स्थापित लखनऊ के प्रसिद्ध बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में श्री लक्ष्मणपीठ के पीठाधीश्वर एवं श्री लक्ष्मणपीठ सेवा न्यास के संस्थापक पंडित धीरेंद्र वशिष्ठ महाराज ने दर्शन एवं पूजन कर लखनऊ में बनने वाले विश्व के एकमात्र श्री लक्ष्मण जी एवं माता उर्मिला के भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने पर बल दिया। इसके उपरांत वहां उपस्थित सनातनियों ने महाराज का अंगवस्त्र एवं माला भेंट कर सम्मान किया। महाराज वशिष्ठ ने वहां उपस्थित सनातन संस्कृति के उपासकों से आग्रह किया कि आप सब लखनऊ के मूल पुरुष श्री लक्ष्मण जी के मंदिर निर्माण एवं लक्ष्मणपुरी के मूल-स्वरूप की पुनर्स्थापना हेतु आगे आयें । पंडित जी ने सनातनियों से मंदिर निर्माण हेतु भिक्षा मांगी तथा इस मंदिर निर्माण में सभी के धनराशि समर्पण के माध्यम से प्रत्येक हिंदू परिवार को मंदिर से जोड़ने की अपील की।
इस अवसर पर बुद्धेश्वर मंदिर के पुजारी रामू पूरी, पार्षद शिवपाल सांवरिया, सुनील शुक्ला,सामाजिक कार्यकर्ता अनूप शुक्ला, डॉ कुलभूषण शुक्ला,नगर विकास सभा के अध्यक्ष राजीव गुप्ता, पूनम सिंह, आदेश शुक्ला,पूर्णिमा वर्मा,अभिषेक गुप्ता,सुनील कनौजिया, देवेश, अजय अवस्थी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments
Post a Comment