![]() |
रचनाकार - अतुल पाठक "धैर्य" हाथरस, उत्तर प्रदेश |
संघर्ष की आँधियों से कभी डरे नहीं
हौंसलों की उड़ान हैं पापा
बच्चों की हर ख़्वाहिश हर ख़्वाब वो पूरा करते
हम बच्चों की शान हैं पापा
खून पसीना एक करके अपने बच्चों का भविष्य बनाते हैं
हम बच्चों को रहेगा सदा आप पर गुमान है पापा
हम बच्चे आप बिन महज़ कतरा ही तो हैं
महान तो वो शख्स हैं जिसकी हम संतान हैं पापा
खुद का सुख-चैन सब त्याग कर
हम बच्चों को जीवन में पारंगत बनाते
ऐसे हमारे महान हैं पापा
No comments
Post a Comment