देश

national

इंस्पेक्टर खाला बाजार धनंजय सिंह ने किया सराहनीय कार्य

Wednesday, June 23, 2021

/ by Dr Pradeep Dwivedi

निखिल त्रिपाठी

इंडेविन न्यूज नेटवर्क

लखनऊ।

इनायत नगर फैजाबाद के निवासी जो कि लखनऊ के भूसा मंडी ऐशबाग में रहकर मजदूरी करते थे। गत 22 जून को उनका देहांत हो गया। उनके घर परिवार में उनका कोई नहीं था। इनकी मृत्यु की सूचना थाना बाजार खाला को दी गई। सूचना पाते ही थाना प्रभारी धनंजय सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे। रामतीर्थ पांडे की क्रिया कर्म हेतु धनंजय सिंह ने 3500 रुपये फौरी मदद के रूप में दिए। उन्होंने स्वयं ही शव वाहन को मंगवाकर गुलाला घाट भिजवाया। थाना प्रभारी के इस कार्य को देखकर वहां के कुछ लोग उनके पैर छूने को आगे बढ़े।इस पर धनंजय सिंह ने कहा कि यह तो मेरा फर्ज है। आप लोग मेरे पैर न छुए। वहां के निवासियों ने बताया कि थाना प्रभारी धनंजय सिंह मानवता के किसी भी कार्य को बखूबी अंजाम देते हैं। वे लोगों की पूरी मदद करते हैं। ऐसे बहुत से अवसर आए जब उनकी कार्यशैली मिशाल बनी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group