अखिल त्रिपाठी
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
लखनऊ।
लखनऊ के थाना बाजार खाला स्थित मिल एरिया चौकी के पास पुलिस टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। इस से चोरी की मोटरसाइकिल व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। चोरी की मोटरसाईकिलों में काली रंग की स्प्लेंडर जिसकी गाड़ी संख्या यूपी 32 एल 7503 व दूसरी काली स्प्लेंडर जिसकी गाड़ी संख्या यूपी 30 क्यू 1345 शामिल थी। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। कई दिनों से राजधानी की पुलिस अपराध रोकने व अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चला रही है। इसी क्रम में लखनऊ के बाजार खाला पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शातिर चोर को गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी डीसीपी पश्चिम देवेश कुमार पांडेय व एडीसीपी पश्चिम राजेश कुमार श्रीवास्तव व एसीपी विजय राज सिंह एवं बाजार खाला प्रभारी धनंजय सिंह के नेतृत्व में चोरों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली।
No comments
Post a Comment