फोटो-डॉ आनंदेश्वर यादव का अंतिम संस्कार करते उनके परिजन
० कोविड टीकाकरण के डेढ़ महीने बाद शिक्षक की हुई मौत
० शिक्षक समाज की अपूर्णीय क्षति
हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
कोविड-19 टीका कारण के बाद आए बुखार से शिक्षक की हालत खराबहो गई। जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका ।उनकी मौत की खबर से पूरे परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। वह अपने पीछे 10 वर्ष की छोटी बच्ची, पत्नी ,माता व दो भाइयों को छोड़कर चले गए। उनका इस तरह चले जाना लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है।बेहद सरल ,सुशील, कर्मठ और इमानदार छवि के शिक्षक के निधन पर प्राथमिक शिक्षक संघ अमेठी के शिक्षकों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
डॉक्टर आनंदेश्वर यादव अमेठी जिले के प्राथमिक विद्यालय भगनपुर में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे ।17 अप्रैल को उनको कोबिड वैक्सीन लगाई गई थी। जिसके बाद से उन्हें हल्का बुखार हो गया। इसी बुखार के बीच उन्होंने सिंहपुर में पंचायत चुनाव की ड्यूटी निभाई। लेकिन घर लौटने के बाद उनकी तबीयत खराब होती गई ।उनका उपचार अमेठी में चल रहा था।अमेठी में हो रहे इलाज से लाभ ना होने पर घर के परिजनों ने उन्हें 11 मई को लखनऊ के हेव।न हॉस्पिटल में भर्ती किया लेकिन वहां से भी उन्हें स्वास्थ्य लाभ नहीं मिला। उनकी स्थिति बिगड़ती देख कर उनके भाई ने उन्हें लखनऊ स्थित मिडलैंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया । 8 मई की रात 11:30 बजे वह जिंदगी की जंग हार गए।उनके इलाज में परिजनों ने लगभग 10 लाख रुपए खर्च किये। उनकी भाई अखिल ने बताया कि उन्हें कोविड-19 लक्षण थे। लेकिन रिपोर्ट में हमेशा कोरोना नेगेटिव आता था ।डॉक्टर आनंदेश्वर यादव अमेठी तहसील के कुंडवा गांव के निवासी थे ।अपने पीछे वह 10 वर्ष की बच्ची अदिति, पत्नी, माता व 2भाइयों को छोड़कर चले गए ।उनकी मौत से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है ।आपको बताते चलें डॉक्टर आनंदेश्वर यादव स्वभाव से बहुत ही सरल मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे।किसी भी व्यक्ति को अपना बनाने की उन में अभूतपूर्व क्षमता थी ।शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा नित किए गए नए प्रयोगों से छात्र लाभान्वित होते थे। उनके क्रियाकलाप शिक्षकों के आदर्श के रूप में अपनाए जाते थे। उनकी मौत पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा, रामदेव पांडे ,विनोद कुमार सोनी, रमाकांत यादव, चंद्रभान यादव ,अधिवक्ता रामकेवल यादव ,प्रदीप यादव सहित अन्य लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया ।आज दिन के 11:00 बजे उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
No comments
Post a Comment