इंडेविन न्यूज नेटवर्क
लखनऊ।
बुलंदी जज्बात ए कलम कार्यक्रम का होगा 11 से 16 जुलाई तक ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में संस्था ने वरिष्ठ साहित्यकार आर्यावर्ती सरोज "आर्या" को मुख्य अतिथि बनाने का निर्णय लिया है। सेशन संख्या दो (२ ) 12 जुलाई समय शाम 4 बजे आर्यावर्ती सरोज "आर्या" अपनी उपस्थिति देंगी। 150 घंटे से ज्यादा लगातार चलने वाला यह ऑनलाइन कवि सम्मेलन इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा । 11 जुलाई से 16 जुलाई तक चलने वाले इस कार्यक्रम में लगभग 600 से ज्यादा कवि हिस्सा ले रहे है ।
कार्यक्रम का शुभारंभ 11 जुलाई को 11 बजे संस्था के संस्थापक राष्ट्रीय कवि व ग़ज़लकार विवेक बादल बाजपुरी और उपाध्यक्ष राकेश शर्मा व अभिषेक मिश्रा दीप प्रज्वलित कर करेंगे। इस कार्यक्रम में जर्मनी , कनाडा , सऊदी , दुबई , यूएसए आदि देशों से लोग कविता पाठ करेंगे ।