इंडेविन न्यूज नेटवर्क
लखनऊ।
वृक्षारोपण जन आन्दोलन 2021 के अन्तर्गत रविवार को जनपद लखनऊ के सभी रेंज क्षेत्रों व विकासखण्डो में प्रातः 06:00 बजे से वृहद वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम संचालित किया गया, जिसके क्रम में मोहनलालगंज रेंज के पुरसैनी वन ब्लाक में रविवार को मुख्य सचिव,उ0प्र0.शासन राजेन्द्र कुमार तिवारी एवं उनकी धर्मपत्नी डा० अर्चना तिवारी द्वारा पीपल व कचनार वृक्ष का रोपण किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य सचिव, उ0प्र0, शासन के स्टॉफ आफिसर अनिल कुमारतथा आशीष तिवारी, सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ0प्र0, शासन व आदित्य कुमार, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन, उ0प्र0 एवं आरके0 सिंह, मुख्य वन संरक्षक, लखनऊ मण्डल, लखनऊ सहित डा0 रवि कुमार सिंह (डी0एफ0ओ0) प्रभागीय वनाधिकारी, अवध वन प्रभाग, लखनऊ द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। इसी क्रम में पूर्वान्ह 11:00 बजे मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र के मा0 सांसद श्री कौशल किशोर द्वारा भी पुरसैनी वन ब्लाक में नीम का वृक्ष रोपित किया गया। इसके अतिरिक्त बी0के0टी0 रेंज के अन्तर्गत इटौंजा-माल मार्ग पर मा0 विधायक, बी0के0टी0. अविनाश त्रिवेदी द्वारा पीपल व पाकड़ वृक्ष का रोपण किया गया इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान आम-जनमानस सहित पर्यावरण प्रेमियों ने भी
भाग लिया।
No comments
Post a Comment