अखिल त्रिपाठी
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
लखनऊ।
राजधानी में राजाजीपुरम क्षेत्र के व्यापार मंडल ने एक प्रार्थना पत्र जलकल विभाग जोन 2 के अधिशासी अभियंता को सौंपा। इसमें कहा गया है कि मार्केट में सुलभ शौचालय के बगल में बना छोटा सा सीवर चेंबर होने की वजह से हर दूसरे दिन चेंबर भर जाता है। जिसके कारण उसका गंदा पानी रोड पर आ जाता है। ऐसी स्थिति में वहां चलना दूभर हो जाता है।
यहां बताते चलें कि राजाजीपुरम ई ब्लॉक मार्केट वहां का एकमात्र मुख्य मार्केट है। जिसमें लगभग 450 दुकानें हैं। इस मार्केट में प्रवेश के दो द्वार हैं। जिसके पहले रास्ते में जो सीवर पड़ता है उसके चेंबर व पाइप लाइन काफी छोटी व कम चौड़ा होने के कारण यहां के दुकानों का लोड अधिक हो जाता है। यहां पर चेंबर के पास स्थित होटल और सुलभ शौचालय का पानी काफी मात्रा में बहता है। जिसके कारण यहां काफी गंदगी हो जाती है। आने जाने का रास्ता भी प्रभावित हो जाता है। ऐसी स्थिति में स्थानीय दुकानदारों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। राजाजीपुरम व्यापार मंडल के अध्यक्ष ऋषभ गुप्ता ने कहा कि यदि समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो व्यापारियों के पास सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने के सिवा और कोई रास्ता नहीं बचेगा।