सुनील चौरसिया
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
नोएडा।
भारतीय किसान संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि सेक्टर 50 जेजे कॉलोनी की झुग्गी वासियों को सेक्टर 122 में बने श्रमिक कुंज फ्लैट में शिफ्ट नहीं किया गया तो वे नोएडा प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन करेंगे। भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र यादव आज सेक्टर 50 जेजे कॉलोनी पहुंचे तथा झुग्गी वासियों को समर्थन पर वहां पर धरना प्रदर्शन किया मालूम हो कि यहां पर कई मकान जमींदोज हो गई है गए हैं। जिससे काफी धन हानि हुई है तथा सैकड़ों लोग मौत के मुंह में जाने से बच गए हैं। प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंची एसीपी श्याम जीत सिंह को भारतीय किसान संगठन ने ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन में मांग की गई है कि सभी पीड़ित झुग्गी वासियों को सेक्टर 122 स्थित बहुमंजिला फ्लैटों में स्थानांतरित किया जाए। या कोई और वैकल्पिक व्यवस्था की जाए । यदि झुग्गी वासियों को एक हफ्ते में शिफ्ट नहीं किया गया तो भारतीय किसान संगठन नोएडा प्राधिकरण पर जबरदस्त प्रदर्शन करेगा। मालूम हो कि सेक्टर 50 जेजे कॉलोनी में करीब 100 परिवार कई वर्षों से रह रहे हैं लेकिन यहां पर नीचे नाला होने के कारण अक्सर झुग्गियों के जमींदोज होने का खतरा मंडराता रहता है।
इसके पहले भी कई बार मकान गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं अभी 2 दिन पूर्व भी कई मकान जमींदोज हो गए। इसमें कई लोग बाल-बाल बच गए।इस हादसे के बाद से सभी पीड़ि काफी हताश तथा निराश है झुग्गी वासियों ने बताया कि इसको लेकर कई बार भी नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मकान शिफ्ट करने की गुहार भी लगा चुके हैं। लेकिन अभी तक प्राधिकरण की किसी भी अधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया है
श्री यादव ने कहा कि सेक्टर 50 की जेजे कॉलोनी में रह रहे सैकड़ों परिवार पर मौत की तलवार लटक रही है लेकिन इस मामले में ना तो सांसद और ना ही विधायक ने कोई ध्यान दिया है। प्राधिकरण के आला अफसर भी इस मामले पर आंखें मूंदे बैठे हुए हैं जिससे भारतीय किसान संगठन में काफी आक्रोश है यदि 1 सप्ताह में उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो भारतीय किसान संगठन नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा। इस धरना प्रदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र यादव के अलावा राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव यादव चमनचौहान रिंकू ,विष्णु तिवारी रवींद्र प्रधान प्रमोद सराय घासी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
No comments
Post a Comment