लखनऊ ।
राजाजी पुरम जन सेवा समिति के अध्यक्ष व व्यापारी नेता शैलेश बाजपेई 'शीलू' ने थाना तालकटोरा के नवनियुक्त थाना प्रभारी अशोक कुमार 'सरोज' से शिष्टाचार मुलाकात कर बधाई दी । नवनियुक्त थाना प्रभारी अशोक कुमार 'सरोज' ने सभी को आश्वस्त किया कि थाना तालकटोरा आपसी सद्भाव बनाकर पूरे क्षेत्र में खुशहाली लाने का प्रयास करेगी तथा लोगों से अपील करते हुए कहा की टप्पे बाजो से सतर्क रहें अगर आपको कोई व्यक्ति संदिग्ध लगे तो तत्काल हमसे संपर्क करें थाना तालकटोरा पुलिस सदैव आपके साथ हैं ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कुसुम गुप्ता, मानसी रस्तोगी, प्रीति बाजपेई, ज्योति साहू , सुमन श्रीवास्तव अरविंद वर्मा उमाकांत बाजपेई, कुश अरोड़ा, अनिल दुबे, देवेंद्र मिश्रा, डॉक्टर अखिलेश मिश्रा, खुशवंत नाहिल, राहुल निगम, सुमित मिश्रा, अंकित दुबे, निलेश श्रीवास्तव, ऋतिक यादव, पुनीत लखानी, प्रतीक पांडेय रमा भूषण बाजपेई, विशाल मल्होत्रा, पवन गुप्ता, अखिल कश्यप, शिवम सिंह, समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।