लखनऊ ।
सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार द्विवेदी ने शानदार जीत हासिल की है। वहीं दूसरी तरफ महासचिव के पद पर ब्रजेश कुमार यादव ने भी भारी जीत हासिल की है।
मुख्य चुनाव अधिकारी उपेन्द्र कुमार सिंह के मुताबिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर राजीव मिश्रा उर्फ मंटू मिश्रा, उपाध्यक्ष मध्य के दो पदों पर क्रमशः सुभाष भारती व सचिन गुप्ता जबकि कनिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर ब्रहमेंद्र प्रताप सिह मौर्या निर्वाचित हुए हैं। कोषाध्यक्ष के पद पर विवेक कुमार मिश्रा ने जीत हासिल की है।
कनिष्ठ कार्यकारिणी के पद पर राहुल पाण्डेय ,राधा, ललित मोहन मिश्रा, आलोक कुमार दीक्षित, सुजीत कुमार राजपूत, अभिषेक यादव चुने गए हैं ।