देश

national

राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष -महंत गोस्वामी अनुराग भ्रघुवंशी जी ने पीड़ित पत्रकारों के लिए उठाई आवाज

Monday, July 19, 2021

/ by Dr Pradeep Dwivedi

इंडेविन न्यूज नेटवर्क

लखनऊ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष महंतगोस्वामी अनुराग भ्रघुवंशी ने एक कार्यक्रम के दौरान अपने वक्तव्य में कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी पीड़ित पत्रकार जो कि आए दिन फर्जी मुकदमे लिख दिए जाते हैं। आए दिन गुंडे बदमाश उनका उत्पीड़न करते हैं। आम जनता को सच दिखाने वाले चौथे स्तंभ का हनन हो रहा है। मैं इसकी निंदा करता हूं। जो कि मैं अब बर्दाश्त नहीं करूंगा।  एक जून  को थाना गोसाईगंज में 3 पत्रकारों पर  फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया गया।  उन्नाव में पत्रकारों को मारा गया और ऐसे कई मामले सामने आए। माननीय मुख्यमंत्री जीसे  यह कहना चाहता हूं कि पत्रकारों को चौथा स्तंभ का सम्मान लिखित में दिया जाए 

 1) मानता प्राप्त सभी पत्रकारों की 10000 से 20,000 तक वेतन दिया जाए

2) रहने के लिए  आवास आवंटन किया जाए।

3,) इनके इलाज की सुविधा मुफ्त कराया जाए

4) 5000000/- से 600000/- का  बीमा कराया जाए ।

5) पत्रकारों से अभद्रता करने वालों पर तत्काल कार्रवाई करके 3 साल की सजा और 50000 का जुर्माना किया जाए ।

और 24 से 48 घंटे के अंदर माननीय मुख्यमंत्री जी राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गोस्वामी अनुराग भ्रघुवंशी जी के नेतृत्व में सभी प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से मिलने का समय निर्धारित करें। अगर माननीय मुख्यमंत्री जी मिलने का समय निर्धारित नहीं करते हैं । तो हम प्रदर्शन करेंगे और प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सरकारी कार्य में कवरेज नहीं जाएगी । अगर मुख्यमंत्री 24 से 48 घंटे के अंदर मिलने के लिए नहीं बुलाते हैं। राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गोस्वामी अनुराग भ्रघुवंशी जी के नेतृत्व में गांधी प्रतिमा हजरतगंज में अपने सभी पत्रकार भाइयों के साथ कोविड-19 का नियम का पालन करते हुए डिस्टेंसिंग के साथ सैनिटाइजर यूज़ करते हुए मांस लगाकर सांकेतिक तौर से मौन विरोध करेंगे। जब तक मुख्यमंत्री जी हम सभी पत्रकारों से मिलने नहीं आते। पत्रकारों को सम्मान नहीं दिलाते हैं दोषियों को सजा नहीं दिलवाते हैं। यह मौन विरोध जारी रहेगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group