देश

national

चोरों ने ताला तोड़कर किया हाथ साफ

Sunday, July 4, 2021

/ by Dr Pradeep Dwivedi

हरिकेश यादव

इंडेविन न्यूज नेटवर्क

भादर/अमेठी।

जनपद अमेठी के  थाना रामगंज अंतर्गत ग्राम सभा त्रिसुंडी की है ।जहाँ  रात  में दुकान की कुंडी काटकर चोरों ने उड़ाये लाखो रुपये का समान चोरी कर लिया।पीड़ित कुलदीप तिवारी का कहना है कि वह बैंक ऑफ बड़ौदा त्रिशुंडी में  बैंक मित्र हैं।  बैंक के बगल अपनी गुमटी रखकर कंप्यूटर व  मोबाइल का व्यवसाय करता है ।आज दिनांक 3-7- 2021 को सुबह पीड़ित को गांव के लोगों से जानकारी मिली कि उसकी दुकान का ताला टूटा हुआ व  दुकान खुली है ।पीड़ित आनन-फानन में जब अपनी दुकान पर पहुंचा तो देखा कि   ताला टूटा है और सारे सामान गायब हैं ।सामान में दो लैपटॉप ,पाँच मोबाइल, फैन , वीडियो कैमरा , पेन ड्राइव, 5500  रुपए, सीसीटीवी कैमरे का चिप व जरूरी डॉक्यूमेंट  दुकान से गायब है। पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना 112 पर की।  पीड़ित ने इसकी लिखित सूचना रामगंज थानाध्यक्ष से की है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group